Advertisement
03 March 2017

शशिकला की नियुक्ति पर अन्नाद्रमुक का जवाब खारिज

गूगल

 

आयोग ने शशिकला से कहा है कि जवाब पर वह खुद या ऐसे किसी अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता से हस्ताक्षर कराएं जिनका नाम आयोग के पास अन्नाद्रमुक पदाधिकारियों की सूची में शामिल हो। आयोग ने 10 मार्च तक फिर से जवाब भेजने को कहा है। चुनाव आयोग ने कहा, आयोग के रिकार्ड के अनुसार दिनकरन आपकी पार्टी के पदाधिकारी नहीं हैं... दाखिल किए जाने वाले जवाब पर या तो आपके हस्ताक्षर होने चाहिए या आप अपनी ओर से ऐसा करने के लिए किसी को अधिकृत कर सकती हैं...।

शशिकला के भतीजे दिनकरन को जल्दबाजी में पार्टी में शामिल किया गया था और अन्नाद्रमुक का उप महासचिव नियुक्त किया गया था। शशिकला अभी बेंगलुरू की एक जेल में हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अन्नाद्रमुक, चुनाव आयोग, महासचिव, शशिकला, दिनकरन
OUTLOOK 03 March, 2017
Advertisement