Advertisement
12 August 2015

केजरीवाल से मिलीं ममता, शरद पवार की 'चाय पर चर्चा'

नई दिल्ली। पश्चिमी बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्‍ली पहुंचते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। मंगलवार शाम उन्‍होंने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ डिनर पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, अगर हम साथ काम करते हैं तो हमारे राज्य मजबूत होंगे। हम कल शरद पवार से मिल रहे हैं। मेरे विचार से केजरीवाल वहां जा रहे हैं और सपा तथा जदयू सहित अन्य दलों के नेताओं के आने की भी उम्मीद है। केजरीवाल से मुलाकात के बारे में पूछने पर ममता ने कहा कि दोनों ने राजनीति सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। 

यह पूछे जाने पर कि क्या तृणमूल कांग्रेस आम आदमी पार्टी की विचारधारा का समर्थन करती है, ममता ने कहा हर दल की अपनी विचारधारा होती है और हर व्यक्ति का काम करने का अपना अंदाज होता है। आप के साथ हाथ मिलाने की संभावना के बारे में पूछने पर ममता ने कहा हम अच्छे के लिए उम्मीद करें। साथ काम करने के लिए कई साझा आधार हैं। अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को 22 सितंबर को सहयोगात्मक संघवाद पर आयोजित सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया है। 

ममता और आप साथ काम करेंगे- केजरीवाल 

Advertisement

ममता बनर्जी से मुलाकात के बारे में केजरीवाल ने कहा, हमें कई क्षेत्राें में साथ काम करना है। अगर देश को आगे ले जाना है तो साथ आना ही होगा। ममता जी मुझसे वरिष्ठ हैं और उनसे बहुत कुछ सीखना है। उनकी पार्टी बंगाल में गरीबों के विकास की वकालत कर रही है। दिल्ली में हम भी आम आदमी से जुड़े मुद्दे उठाते हैं। ममता और आप के बीच कई साझा आधार मौजूद हैं और हम साथ काम करेंगे।

 

अब शरद पवार की चाय पर चर्चा 

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जदयू प्रमुख शरद यादव, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिल सकते हैं। इस घटनाक्रम को नए उभरते राजनीतिक समीकरणों के संदर्भ में देखा जा रहा है। विभिन्न दलों के नेताओं के साथ मुलाकात के एजेंडा के बारे में पूछने पर पवार ने बस इतना कहा, हम चाय पर मिल रहे हैं।

सूत्राें ने बताया कि ममता बनर्जी आज शाम प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात करेंगी। इस मुलाकात में यादव भी शामिल होंगे। पवार कल संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष से उनकी पार्टी के कार्यालय में मुलाकात कर चुके हैं। पवार के साथ उनके प्रफुल पटेल और तारिक अनवर भी मौजूद थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विपक्ष, ममता बनर्जी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, विपक्षी दल, मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, पश्चिम बंगाल, मुख्‍यमंत्री, दिल्‍ली, राजनीति
OUTLOOK 12 August, 2015
Advertisement