Advertisement
19 April 2017

निगम चुनाव: आप ने हाउस टैक्‍स से मुक्ति पर ही खेला दांव, वादों की लगाई झड़ी

google

बुधवार को निगम चुनावों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया दिल्ली सरकार पूरी कर चुकी है लेकिन निगम के अड़ंगे के कारण इसे अमली जामा नहीं पहुंचाया जा सका है। इसे निगम की सत्‍ता में आने पर पूरा किया जाएगा।

आप ने तीन साल में डेंगू व चिकनगुनिया का खात्मा, एक साल के भीतर दिल्ली को  चमकाने, सफाईकर्मियों की अतिरिक्त भर्ती, भ्रष्टाचारमुक्त दिल्ली, बारिश में जलभराव से मुक्ति के लिए नालों की सफाई, 2019 तक कूड़ा मुक्‍त दिल्ली, पांच सौ मीटर के मकान के लिए नक्‍शे व मकान में मामूली फेरबदल से लिए भागदौड़ से निजात दिलाने, पेंशनार्थियों की संख्या बढ़ाने, सफाईकर्मियों को नियमित करने, पार्किंग समस्या से निजात, पार्कों की देखभाल का जिम्मा आरडब्ल्यूए को देने संबंधी तमाम वादे किए हैं।

आप का घोषणा कांग्रेस, भाजपा व स्वराज्य इंडिया के घोषणा पत्र के आया है और इसमें उन चीजों को शामिल करने की कोशिश की गई है जो बाकी दलों ने छोड़ दी थी। आप हाउस टैक्स माफी की बात शुरू से कह रही है जबिक कांग्रेस व भाजपा उसके दावे को खारिज करती रही है कि कानूनी हाउस टैक्‍स से मुक्ति नहीं मिल सकती। बावजूद इसके आप ने इसे ही चुनावी मुद्दा बनाया है।

Advertisement

देखना है कि हाउस टैक्स के मुद्दे पर वह कितना खेल पाती है हालांकि विपक्षी दलों में इस मुद्दे को लेकर हलचल जरूर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आप, एमसीडी चुनाव, दिल्‍ली, घोषणा पत्र, aap, election manifesto, mcd, delhi
OUTLOOK 19 April, 2017
Advertisement