Advertisement
23 March 2022

बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा पर बोले पीएम मोदी- अपराधियों को मिले सजा

ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में बिप्लबी भारत गैलरया विक्टोरिया, मेमोरियल हॉल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद अपने भाषण में पीएम ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात से दुखी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को ज़रूर सजा दिलवाएगी।"

Advertisement

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में कल हिंसा भड़की थी जिसमें 10 से 12 घरों के गेट को बंद कर आग के हवाले कर दिया गया। टीएमसी नेता की हत्या के बाद कार्य़कर्ता उग्र हो गए, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई। बीरभूम जिले के रामपुरहाट में मंगलवार को जले हुए घरों से सात लोगों के शव बरामद किए गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Birbhumi, Mamata Banerjee, Kolkata, Violence, PM Modi, Fire
OUTLOOK 23 March, 2022
Advertisement