Advertisement
05 May 2016

पीएम मोदी बोले, अॉगस्‍टा वेस्‍टलैंड डील पर पार्रिकर के भाषण को सबको सुनना चाहिए

ऑगस्‍टा वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर डील को लेकर राज्‍यसभा में बुधवार को रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के दिए भाषण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा है। पीएम ने पार्रिकर की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि सबको ये भाषण सुनना चाहिए। पार्रिकर ने राजनीति से ऊपर उठकर तथ्‍यों को बताया है। मोदी ने कहा कि पार्रिकर का राज्यसभा में दिया गया भाषण सर्वश्रेष्ठ था। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पार्रिकर ने राजनीति से उठकर तथ्यों को रखा। उन्‍होंने बेहतरीन संसदीय परंपरा का ध्यान रखा है। मोदी ने पार्रिकर के भाषण का वीडियो भी पोस्ट किया है। विवादास्पद ऑगस्‍टा वेस्टलैंड सौदे को लेकर पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने  कहा था कि मौजूदा जांच उन पर केन्द्रित होगी जिनका नाम इटली की अदालत के फैसले में आया है। साथ ही उन्होंने यह सुझाव दिया कि ‘अदृश्य हाथ’ की भूमिका ने पूर्व में इस मामले की समुचित जांच को रोका। पार्रिकर ने ऑगस्‍टा वेस्टलैंड सौदे पर राज्यसभा में हुई अल्पकालिक चर्चा के जवाब में यह बातें कहीं। उन्होंने तथा संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इस पूरे मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराए जाने की कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की मांग को खारिज कर दिया, जिसके विरोध में कांग्रेस और जदयू ने सदन से वाकआउट किया। बारह वीवीआईपी हेलीकाप्टरों के लिए 3600 करोड़ रुपये के इस सौदे के बारे में रक्षा मंत्री ने कहा कि संप्रग ऑगस्‍टा वेस्टलैंड के हेलीकाप्टरों को खरीदने के लिए लगातार जोर डाल रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ऑगस्‍टा वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर डील, राज्‍यसभा, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, agustawestland chopper deal, pm modi, manohar parrikar, opposition congress
OUTLOOK 05 May, 2016
Advertisement