Advertisement
02 April 2018

मैं अपनी किताब में संसद के अनुभव लिखूंगी: रेणुका चौधरी

File Photo

राज्य सभा से हाल ही सेवानिवृत्त हुई कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा है कि वह संसद में अपने अनुभवों पर एक किताब लिखेंगी।

उन्होंने कहा, मैं एक किताब लिख सकती हूं, जिसमें मैं संसद के अपने अनुभव लिखूंगी। मेरी बाकी संसद सदस्यों के सलाह है कि वह लड़ते रहें क्योंकि लोकतंत्र लोगों का, लोगों के लिए, लोगों द्वारा शासन है।

बता दें कि रेणुका चौधरी के हाल ही के संसद के अनुभव कुछ खास अच्छे नहीं रहे। उन पर कई व्यक्तिगत टिप्पणियां की गईं, जिसकी आलोचना भी हुई।

Advertisement

हाल ही में राज्य सभा सभापति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस सदस्य रेणुका चौधरी से कहा कि उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए तथा अपनी पार्टी का वजन बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। रेणुका ने कहा था कि वह शाहबानो से लेकर सूर्पनखा तक, इस सदन में कई इतिहास बनने की गवाह रही हैं। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेणुका चौधरी के हंसने पर रामायण सीरियल के हवाले से उन पर कटाक्ष किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Parliament, renuka chaudhary, congress, biography, rajya sabha
OUTLOOK 02 April, 2018
Advertisement