Advertisement
04 May 2016

ऑगस्‍टा वेस्‍टलैंड डील पर संसद में आज सभी तथ्‍यों को रखेंगे मनोहर पार्रिकर

बीते दिनों पार्रिकर ने भी कंपनी को काली सूची में डालने तथा भ्रष्टाचार के आरोपों की पृष्ठभूमि को लेकर यह बात कही थी। वहीं, ऑगस्‍टा वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर कांग्रेस को घेरने की पूरी तैयारी बीजेपी कर चुकी है।  कांग्रेस इससे उत्साहित नहीं है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि पार्रिकर पहले जवाब दें कि मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी को काली सूची से क्यों ‘हटाया’। संसद में आज कांग्रेस नेता  एके एंटनी भी पार्टी का पक्ष रखेंगे। भाजपा इस डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर लगातार निशाना साध रही है। हेलीकॉप्टर सौदे में कथित रूप से भारतीयों को मिली रिश्वत पर सोनिया से सवाल करते हुए भाजपा के अन्य नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष का नाम सौदे से जोड़ने का प्रयास किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ऑगस्‍टा वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्टर डील, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, कांग्रेस, रणदीप सुरजेवाला, मोदी सरकार, काली सूची, agustawestland chopper deal, congress, bjp, modi government, sonia gandhi, randeeo surjewala, parliament, एके एंटनी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
OUTLOOK 04 May, 2016
Advertisement