Advertisement
07 November 2023

नीतीश एससी-एसटी, ओबीसी के लिए कोटा बढ़ाने के पक्ष में, मौजूदा सत्र में कानून बनने की संभावना

कुमार ने अपनी सरकार द्वारा कराए गए जातिगत सर्वेक्षण पर एक विस्तृत रिपोर्ट सदन में पेश किए जाने के बाद हुई चर्चा में भाग लेते हुए यह बयान दिया। मुख्यमंत्री का विचार था कि ओबीसी के लिए आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने की आवश्यकता है जबकि एससी और एसटी के आरक्षण के लिए आरक्षण 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 22 प्रतिशत तक किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हम उचित परामर्श के बाद आवश्यक कदम उठाएंगे। हमारा इरादा मौजूदा सत्र में इन बदलावों को लागू करने का है।’’

बता दें कि सर्वेक्षण से पता चलता है कि 112 जातियों के साथ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) राज्य में 36.01% हिस्सेदारी के साथ आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा है। 29 जातियों और 27.12% हिस्सेदारी के साथ, ओबीसी आबादी का दूसरा सबसे बड़ा समूह है। 14.26% हिस्सेदारी के साथ यादव, ओबीसी समूह में प्रमुख जाति है। अनुसूचित जाति की आबादी 19.65% आंकी गई है जबकि सामान्य अनारक्षित आबादी की संख्या 15.52% है।

Advertisement

वहीं भाजपा ने इसका विरोध किया है यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दिए गए भाषण में बिना किसी पार्टी का नाम लिए जातिगत जनगणना पर कहा कि वे कहते हैं जितनी आबादी उतना हक मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी आबादी किसी की है तो वह गरीबों की हैं। 


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cast census, Bihar, Nitish kumar, Politics, Bjp
OUTLOOK 07 November, 2023
Advertisement