Advertisement
19 December 2020

आधी रात बंगाल पहुंचे अमित शाह, शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेता हो सकते हैं BJP में शामिल

File Photo

आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को बंगाल दौरे पर हैं और वो कोलकाता पहुंच चुके हैं। इस बीच ठीक चुनाव से पहले ममता को तगड़ झटका लगा है। उनके कई कद्दावर नेताओं ने कमल का दामन थामने का ऐलान कर दिया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेंदु अधिकारी गुरुवार को हीं पार्टी से इस्तीफा दे चूके हैं। आज वो अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे।

दरअसल, अमित शाह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसी दौरान शुभेंदु अधिकारी और अन्य टीएमसी के बागी नेता भाजपा में शामिल होंगे। टीएमसी के विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी अधिकारी के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7-8टीएमसी विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Bengal Election 2021, Shubhendu Adhikari, BJP, Amit Shah, West Bengal, अमित शाह, पश्चिम बंगाल, शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी, अमित शाह का बंगाल दौरा, आधी रात पहुंचे बंगाल, ममता के गढ़ में भाजपा की सेंध
OUTLOOK 19 December, 2020
Advertisement