Advertisement
09 November 2015

भड़के कैलाश विजयवर्गीय ने शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना कुत्ते से की

गूगल

बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की करारी हार के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आज अपनी ही पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना कुत्ते से कर दी। विजयवर्गीय ने यह टिप्पणी सिन्हा के उस बयान पर की है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें हार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाता तो नतीजा अलग होता। साथ ही अपने बयान में सिन्हा ने कहा कि राजग की हार के लिए जिम्मेदार लोगों को सबक सिखाना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे विजयवर्गीय ने कहा, जब किसी बैलगाड़ी के नीचे कुत्ता चलता है तो वह यह समझता है कि गाड़ी उसके भरोसे चल रही है। भाजपा किसी एक व्यक्ति के भरोसे नहीं चलती, इसे पूरा संगठन चलाता है। बिहार चुनाव के दौरान पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ताओं ने कड़ा परिश्रम किया। लोकतंत्र में हार और जीत चलती रहती है। उन्होंने कहा, जो चुनाव हार गए हैं, वे मौन व्रत में बैठे हैं। लेकिन जो दड़बे में घुसे बैठे थे, उनकी आवाज अब निकल रही है। विजयवर्गीय ने कहा कि राजनीति में शत्रुघ्न सिन्हा की पहचान भाजपा के कारण है और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को लेकर उनको खुद फैसला करना चाहिए। पार्टी ने आपके लिए बहुत कुछ किया इसके बावजूद आपका पार्टी को नुकसान पहुंचाना ? इस पर उनको निर्णय लेना है। भाजपा नेता ने कहा कि मैं उनके व्यवहार से असहमत हूं। किसी व्यक्ति का आकलन इस बात से होता है कि जीत या हार के समय वह कैसा व्यवहार करता है। उन्होंने कहा, पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की। लोकतंत्र में हार और जीत होती है लेकिन जीत और हार पर अपने व्यवहार से किसी व्यक्ति की पहचान होती है। हर किसी का चरित्र सामने आ रहा है चाहे वो शत्रुघ्न सिन्हा हों या फिर कोई और हो।

 

पार्टी महासचिव और बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतिकार रहे विजयवर्गीय ने कुत्ते वाली अपनी इस टिप्पणी से कुछ दिनों पहले ही घोर असहिष्णुता से संबंधित शाहरूख खान के बयान को लेकर उन पर निशाना साधते हुए उन्हें राष्ट्र द्रोही करार दे दिया था। हालांकि बाद में विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट वापस ले लिए थे। हाल के हफ्तों में भाजपा के किसी नेता की ओर से दूसरी बार कुत्ते वाली टिप्पणी की गई है। इससे पहले फरीदाबाद में दलित परिवार के दो बच्चों को जिंदा जलाने की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कुत्ते वाली टिप्पणी की थी। गौरतलब है कि पटना से भाजपा के सांसद शत्रुध्न सिन्हा पिछले कुछ दिनों से लगातार इस तरह के बयान दे रहे हैं जिससे भाजपा के लिए समस्या खड़ी हो रही है। चुनाव परिणाम में भाजपा के पिछड़ने और लालू-नीतीश की जीत पर सिन्हा ने बयान दे दिया था कि अब बिहारी और बाहरी का फैसला हो गया है। यहीं नहीं इससे दो कदम और आगे बढ़ते हुए सिन्हा ने नीतीश और लालू से मुलाकात कर उन्हे जीत की बधाई भी दे डाली। इन्हीं सब कारणों से भाजपा में सिन्हा को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। इससे कुछ दिनों पहले भी कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख खान को लेकर एक विवादित बयान दिया था, बाद में अपने बयान की चौतरफा आलोचना होने पर वह उससे पलट गए थे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, विधानसभा चुनाव, भाजपा, कैलाश विजयवर्गीय, शत्रुघ्न सिन्हा, राजनीति, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, Bihar, Assambly Election, BJP, Kailash Vijaywargiya, Shatrughan Sinha, Politics, Lalu Prasad
OUTLOOK 09 November, 2015
Advertisement