Advertisement
05 January 2017

सहारा की डायरियों की जांच हो, पीएम ऐसी पड़ताल से क्यों डर रहे : राहुल

google

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया, सहारा के लिए छूट या मोदीजी के लिए छूट? अगर आपकी अंतररात्मा साफ है तो जांच से क्यों डरते हैं मोदी जी?

राहुल का ट्वीट मीडिया की खबर के बाद आया कि आयकर समायोजन आयोग :आईटीएससी: ने सहारा को नवम्बर 2014 में मारे गए छापे के बाद अभियोजन और जुर्माने से छूट दे दी है। छापे के दौरान नेताओं को कथित भुगतान के जिक्र वाली डायरी को बरामद किया गया था।

खबर के मुताबिक आईटीएससी ने सहारा के दावे से सहमति जताई है कि छापे के दौरान मिले पन्नों को आयकर विभाग साबित नहीं कर सकता।

Advertisement

खबर में दावा किया गया है कि आदेश दिखाता है कि आईटीएससी ने पहले कंपनी के आवेदन को खारिज कर दिया था और फिर पांच सितम्बर 2016 को इसे फिर से स्वीकार कर लिया।

राहुल ने एक पखवाड़े पहले आरोप लगाए थे कि मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए सहारा और बिड़ला समूहों से धन लिए थे और इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी। भाजपा ने इस आरोप से इंकार करते हुए अगस्तावेस्टलैंड जांच से ध्यान भटकाने का प्रयास बताया था, जिनमें कांग्रेस नेताओं और परिवार का नाम सामने आया था। भाषा 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सहारा समूह, राहुल गांधी, कांग्रेस, पीएम मोदी, डायरी, pm modi, rahul gandhi, congress, diary, investigation
OUTLOOK 05 January, 2017
Advertisement