Advertisement
03 December 2017

राहुल का पीएम मोदी पर तंज, ‘न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण, महिलाओं को मिला तो सिर्फ शोषण’

FILE PHOTO

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रतिदिन एक सवाल पूछ रहे हैं। रविवार को ट्विटर पर राहुल ने 5वां सवाल पूछा। उन्होंने गुजरात में महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया।

राहुल ने ट्वीट में हैशटेग गुजरात मांगे जवाब के साथ लिखा, “न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण, महिलाओं को मिला तो सिर्फ शोषण, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा, सबको दी बस निराशा, गुजरात की बहनों से किया सिर्फ वादा, पूरा करने का कभी नहीं था इरादा।”

पीएम मोदी से किए गए सवाल के साथ राहुल ने एक फोटो भी साझा की है जो उनकी तरफ से किए गए सवालों से संबंधित कुछ आंकड़े दिखाती है।

कांग्रेस पार्टी ने गुजरात चुनाव के मद्देनजर भाजपा को घेरने की नई रणनीति बनाई है। ऐसे तो राहुल प्रधानमंत्री मोदी को सोशल मीडिया के जरिए घेरते ही रहते हैं। लेकिन गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर सोशल मीडिया रणनीति के तहत काम करने का फैसला किया गया है। दरअसल गुजरात चुनाव तक राहुल रोज सुबह पीएम मोदी से एक सवाल पूछेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, target, PM Modi, 'No security, no education, no nutrition, only women get exploited'
OUTLOOK 03 December, 2017
Advertisement