Advertisement
24 July 2018

नीट परीक्षार्थियों के डेटा लीक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने CBSE को लिखा पत्र, की जांच की मांग

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीट परीक्षार्थियों के डेटा लीक मामले पर चिंता जताई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सीबीएसई की चेयरमेन अनिता कारवाल को पत्र लिखकर कहा है कि नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों का डेटा कई वेबसाइट्स पर उपलब्ध है और इससे करीब दो लाख छात्रों का डेटा लीक हुआ है। उन्होंने इसकी जांच कराए जाने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि नीट की परीक्षा देने वाले दो लाख से ज्यादा छात्रों का डेटा कई बेवसाइट्स पर उपलब्ध है। यह वाकई चिंताजनक है कि देशभर के छात्रों का डेटा विभिन्न बेवसाइट्स पर पहुंच गया और कैसे छात्रों की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ किया गया है। इस मामले में जांच के आदेश दिए जाएं और इस तरह के कदम उठाए जाएं कि भविष्य में घटना न दोहराई जाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, writes, CBSE, order of enquiry, data breach, NEET, students
OUTLOOK 24 July, 2018
Advertisement