Advertisement
09 March 2018

राहुल ने की सिंगापुर के पीएम से भेंट, दोनों देशों के रिश्तों पर की बात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसिएन लूंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लूंग के साथ भारत-सिंगापुर के बीच संबंधों पर विस्तृत चर्चा की। इस मुलाकात के समय कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और दूरसंचार उद्यमी सैम पित्रोदा भी उपस्थित थे।


Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि आज मेरी सिंगापुर से प्रधानमंत्री लूंग के साथ सौहर्दापूर्ण बात हुई। विचार-विमर्श के दौरान दोनों देशों के जु़ड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा गई गई। राहुल ने इस मुलाकात पर खुशी जताई। उन्होंने इस मुलाकत की तस्वीरें फेसबुक पर भी शेयर की। राहुल गांधी ने सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री थारमन शानमुगरत्नम से भी मुलाकात की।

देवड़ा ने ट्वीट किया कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली को देखकर खुशी होती है। पहली बार 2005 में उनसे नई दिल्ली में मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात भारत-सिंगापुर संसदीय फोरम के लंच के दौरान हुई थी।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahu, gandhi, congress, singapore, lee, sien.Loong
OUTLOOK 09 March, 2018
Advertisement