Advertisement
29 April 2019

40 विधायकों को लेकर पीएम के बयान पर टीएमसी का आरोप- मोदी कर रहे हॉर्स ट्रेडिंग

ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सेरामपुर में आज दावा करते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, 'दीदी, 23 मई को जब नतीजे आएंगे, चारों तरफ कमल खिलेगा तो आपके विधायक आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी दीदी तुम्हारे 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।' वहीं, टीएमसी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हम हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने जा रहे हैं।

टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा, 'एक्सपायरी बाबू पीएम, एक काउंसलर भी आपके साथ नहीं जाएगा। आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं। आपकी एक्सपायरी डेट नजदीक है। आज हम चुनाव आयोग में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर शिकायत करने जा रहे हैं।'

ममता बनर्जी पर कसा तंज

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी ने कहा कि वह मुझे मिट्टी-पत्थर के रसगुल्ले भेजना चाहती हैं। बंगाल की मिट्टी में रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, जगदीश चंद्र बोस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्याम प्रसाद मुखर्जी की खुशबू है और अगर मोदी को यहां की मिट्टी से बने रसगुल्ले मिलते हैं तो ये मोदी के लिए ‘प्रसाद’ होगा।'

उन्होंने कहा कि दीदी मैं आपका बहुत आभारी हूं। आप जितने भी रसगुल्ले बनाकर भेजोगी, उसमें जितने 50-100 पत्थर आएंगे और जो पत्थर आपके गुंडे निर्दोष नागरिकों को मारने के लिए इस्तेमाल करते हैं, वो पत्थर भी मुझे भेजेंगी तो यहां के नागरिकों के मत्थे फूटने से बच जाएंगे।

झारखंड में महागठबंधन को घेरा

इससे पहले झारखंड के कोडरमा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवाओं से कहा कि विपक्ष का महागठबंधन देश में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं चाहता। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक कमजोर सरकार चाहती है जिसे वह 'रिमोट कंट्रोल से चला सके।

'मिशन महामिलावट यानी खिचड़ी सरकार'

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मिशन महामिलावट यानि केंद्र में ऐसी खिचड़ी सरकार, जो कमजोर रहे, जिस सरकार में ये लोग करोड़ों-अरबों रुपए इधर से उधर कर पाएं, जो इनके परिवारों को, इनके रिश्तेदारों के गुलाम बनकर काम करे। ये किसी भी कीमत पर देश में एक मजबूत, पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चाहते।‘

महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, 'ये लोग किसी के नहीं हैं। इन लोगों को जहां अपना वोट बैंक नहीं दिखता, ये उस इलाके को गरीब बनाकर रखते हैं, पिछड़ा बनाकर रखते हैं, वहां के लोगों को पूछते तक नहीं हैं। गरीब आदिवासी भाई-बहनों के साथ भी इन लोगों ने यही किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, west bengal, serampur, 40 of mamata banerjee's mlas, lok sabha elections
OUTLOOK 29 April, 2019
Advertisement