Advertisement
15 August 2020

पीएम मोदी के 'LAC से लेकर LoC' वाले बयान पर कांग्रेस ने कहा- सिर्फ बोलना ही काफी नहीं है

PTI

आज 74वें स्वतंत्रता दिवस पर दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि एलएसी से लेकर एलओसी तक जिस किसी ने भी देश की संप्रभुता पर आंख उठाई देश की सेना और हमारे वीर जवानों ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया। पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'सिर्फ बोलना काफी नहीं है'।

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'सिर्फ बोलना काफी नहीं है, अगर उन्होंने जवाब दिया है तो हमें खुशी होगी। प्रधानमंत्री जो भी कहें उस पर हमें विश्वास करना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री और उनकी सरकार वास्तविकता से वाकिफ है, वास्तविकता अच्छी नहीं है। अगर उन्होंने (चीनी सैनिकों) हमारे क्षेत्र में प्रवेश किया तो रक्षा मंत्री कुछ कहते है और प्रधानमंत्री कुछ और'।

Advertisement

क्या कहा था पीएम मोदी ने

बता दें कि आज पीएम मोदी ने लद्दाख में जून महीने में चीन के साथ हुए गतिरोध पर कहा, 'जब हम असाधारण लक्ष्य को लेकर असाधारण यात्रा पर निकलते हैं तो रास्ते में चुनौतियों की भरमार होती है और चुनौतियां भी असामन्य होती है। इतनी आपदाओं के बीच ही सीमा पर देश के सामर्थ्य को चुनौती देने के दुष्प्रयास हुए, लेकिन एलओसी से लेकर एलएसी तक देश की संप्रभुता पर जिस किसने आंख उठाई, हमारी सेना और जवानों ने उसका उसी की भाषा में जवाब दिया।'

पीएम ने आगे कहा, 'भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरा देश एक जोश से भरा हुआ है। संकल्प से प्रेरित है। इस संकल्प के लिए हमारे जवान और देश क्या कर सकता है ये लद्दाख में दुनिया ने देख लिया है। मैं आज मातृभूमि पर न्यौछावर उन सभी वीर जवानों को आदर पूर्वक नमन करता हूं। आतंकवाद हो या विस्तारवाद भारत डटकर मुकाबला कर रहा है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, statement, 'LAC to LoC', Congress, just speaking, not enough, पीएम मोदी, 'LAC, LoC, बयान, कांग्रेस, सिर्फ बोलना, काफी नहीं
OUTLOOK 15 August, 2020
Advertisement