Advertisement
24 August 2016

मुसलमानों के बीच बढ़ी पीएम मोदी की लोकप्रियता-आतिफ रशीद

गूगल

भाजपा की दिल्ली इकाई का अल्पसंख्यक मोर्चा आगामी 25 अगस्त को पार्टी में अल्पसंख्यक युवाओं को ‘सक्रिय सदस्य’ के तौर पर जोड़ने के लिए अल्पसंख्यक युवा सम्मेल्लन करने जा रहा है जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। आतिफ रशीद ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘इस बात में कोई दम नहीं है कि अल्पसंख्यकों के बीच डर है। यह सब दुष्प्रचार है। मुस्लिम समुदाय में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है। मुस्लिम इलाकों में हम जाते हैं तो हमें प्रधानमंत्री और उनके नेतृव वाली सरकार के प्रति पूरा उत्साह दिखाई देता है।’

भाजपा नेता ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर विकास के सभी मोर्चों पर नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘केजरीवाल जी बड़े-बड़े वादे करके आए थे। वह अपने किसी भी वादे पर खरे नहीं उतरे। उनकी सरकार ने ऑड-इवन जैसी एक असफल योजना के अलावा कोई दूसरी योजना शुरू नहीं की। दिल्ली के मुख्यमंत्री सिर्फ आरोप की राजनीति कर रहे हैं।’ अल्पसंख्यक युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जरूरत पर जोर देते हुए रशीद ने कहा, ‘हमारी कोशिश है कि दिल्ली के हर मुस्लिम बहुल इलाके में हमारे सक्रिय सदस्य हों। पार्टी नेतृत्व के फैसले के मुताबिक यह प्रयास शुरू किया गया है। हम लोगों को जोड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और हमें काफी सफलता भी मिली है। हमने अब तक 2000 युवाओं को जोड़ा है। ’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, अध्यक्ष आतिफ रशीद, अल्पसंख्यक, लोकप्रियता, मुसलमान
OUTLOOK 24 August, 2016
Advertisement