Advertisement
29 April 2018

किसान विरोधी है मोदी सरकारः मनमोहन

file photo

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसान विरोधी है। कांग्रसे पार्टी द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित जनाक्रोश रैली में उन्होंने कहा कि किसान कर्ज के नीचे दबे जा रहे हैं, हर तरफ से कर्ज माफ करने की आवाजें उठ रही हैं लेकिन यह सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि चार साल पहले मोदी सरकार ने भारत की जनता से बहुत से वादे किए थे, जाहिर है उनमें से किसी वादों को भी पूरा करने में ये सरकार कामयाब नहीं रही। मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी ने वादा किया था कि वह सरकार में आते ही मुल्क में दो करोड़ से ज्यादा रोज़गार के साधन उपलब्ध कराएंगे। हकीकत ये है कि देश में बेरोज़गारी बढ़ रही है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों में कच्चे तेल की कीमतें काफी नीचे आ गई हैं फिर भी भारत में तेल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सरकार कीमतों को नियंत्रित करने में विफल साबित हो रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Manmohan, singh, congress, Modi, government, anti farmer
OUTLOOK 29 April, 2018
Advertisement