Advertisement
29 November 2020

लव ज़िहाद से जुडा है भाग्यनगर का नाम, योगी का ये है दांव

FILE PHOTO

हैदराबाद के निकाय चुनाव में सीएम योगी का रोड शो और रैली थी जिसमें योगी ने उमड़ी भीड मे यूपी में चल रहे अपने सियासी फार्मूले को हवा दे दी। उनकी कट्टर हिंदू छवि का रंग हैदराबाद मे भी दिखा। योगी आदित्यनाथ ने अपने यूपी के प्रयोग का जिक्र करते हुए इशारे-इशारे मे वो कह दिया, जो वह कहना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार आई तो हमने फैजाबाद का नाम आयोध्या कर दिया। इलाहाबाद का प्रयागराज कर दिया, अब हैदराबाद का नाम भाग्यनगर बदलने का समय आ गया है।

अब सवाल है कि योगी के मुंह से यह क्यूं निकला और क्या है भाग्यनगर का रिश्ता। भाग्यनगर नाम हैदराबाद से जुड़ी एक प्रेमकथा से जुड़ा है, जिसमें प्रमुख किरदार एक नृत्यांगना भागमती थी। कहा जाता कि भागमती से  कुली कुतुब शाह ने प्यार किया और बाद मे शादी की। फिर भागमती को धर्म बदलना पडा और नाम हैदर महल पडा बाद मे इसका नाम हैदराबाद पड़ गया।

 ये भी कहा जाता है कि बागो और हरियाली के कारण भी बाग नगर इसको कहा गया। इस नाम की कई कहानी है पर योगी ने इन कहानियो का एक ही मास्टर स्ट्रोक लगाया और की लव ज़िहाद की तरह इस धर्म परिवर्तन से पहले का नाम होने का ऐलान कर किया।

Advertisement

हैदराबाद मे ये बहस तो चल ही पडी है जो यूपी तक आ गयी है और नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि योगी जी यूपी पर ध्यान दे और दूसरे राज्य मे नफरत की पहेली ना खेले। पर ये तो तय है विपक्षी क्या कहते है अलग बात है बीजेपी का योगी को हैदराबाद भेजने का काम जरुर पूरा हो गया है। एक विवाद तो शुरु हो ही गया है और इसका नतीज़ा अब चुनाव मे ही देखना होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 29 November, 2020
Advertisement