Advertisement
10 April 2017

सिंध का भारत का हिस्सा नहीं होना दुखदः आडवाणी

google

वह इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि  मैं नहीं जानता कि आपमें से कितनों को इसका अहसास है, वह अहसास जो मुझे है कि वहां भारत का एक हिस्सा था, जब भारत अविभाजित था, आजाद नहीं और ब्रिटिश शासन था। ऐसा एक हिस्सा था, जहां मेरा जन्म हुआ।

उन्होंने कहा कि भारत जब आजाद हुआ, हमारी आजादी के साथ वह हिस्सा हमसे अलग हो गया। जिस स्थान पर मेरा जन्म हुआ वह (सिंध) भारत का हिस्सा नहीं है, यह हमारे साथ नहीं है। उस हिस्से में रहने वाले मैं और मेरे दोस्त दुखद महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा कि चूंकि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री देश आई हैं तो उन्होंने अपनी पीड़ा बयां करने के बारे में सोचा। आडवाणी अतीत में भी अपना दुख व्यक्त कर चुके हैं। एक मौके पर उन्होंने कहा था कि सिंध के बिना भारत अधूरा लगता है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लाल, कृष्ण, आडवाणी, भाजपा, सिंध, पाकिस्तान, भारत
OUTLOOK 10 April, 2017
Advertisement