Advertisement
17 October 2023

मैं सिंहासन पर बैठकर आनंद उठाने वाला सीएम नहीं हूं, सेवा करने वाला हूं: सीएम शिवराज

मैं मुख्यमंत्री इसलिए नहीं हूं कि सत्ता के सिंहासन पर बैठकर केवल आनंद उठाऊँ, जनता की बेहतर से बेहतर सेवा कर पाऊँ इसलिए मैं मुख्यमंत्री हूँ। मुझे कंकाली मैया ने यही कहा कि तेरे लिए तो तेरी जनता ही भगवान है। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को शहडोल जिले में कहीं। मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले की जयसिंहनगर विधानसभा और जैतपुर विधानसभा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

आजकल मुझसे बड़े परेशान हैं कांग्रेसी: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी आजकल बड़े परेशान हैं। कहते हैं कि हम चुपचाप पैसा डाल देंगे। भैया हम पैसा डाल रहे हैं तुम्हें दिक्कत क्या है। तुमने तो कभी डाले नहीं। मैंने लाड़ली बहन योजना बनाई तो कहने लगे ये तो वैसे ही है, फिर कहने लगे ज्यादा नाम ही नहीं आएंगे, फिर कहे पैसा नहीं देंगे, फिर कहे हजार ही देंगे, फिर कहने लगे बढ़ाएंगे नहीं। लेकिन आज प्रदेश में सवा करोड़ लाड़ली बहनें बन चुकी हैं, जिनका नाम छूट गया है, उनके नाम भी जोड़े जाएंगे।

Advertisement

कंकाली मंदिर में की पूजा अर्चना

सभा से पहले मुख्यमंत्री ने नवरात्र के पर्व पर मां कंकाली देवी और सिंहवासिनी की पूजा अर्चना भी की। आपको बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं।

लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपये महीने: मुख्यमंत्री

लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत बहनों को दी जाने वाली राशि को 1 हजार से बढ़ाकर 1250 कर दिए हैं। अभी पैसे का इंतजाम कर रहा हूं और जैसे ही पैसे का इंतजाम हुआ। 1250 से बढ़ाकर धीरे-धीरे 3000 करूंगा।

अनाथ खुशबू का संपूर्ण खर्चा उठाएंगे मामा शिवराज

मुख्यमंत्री ने भरी सभा में एक मासूम बच्ची को बुलाया। उस बच्ची का नाम खुशबू है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अपने परिवार की यह बेटी है। खुशबू इसके माता पिता का स्वर्गवास हो गया है। यह मेरी बेटी है और मामा के रहते यह बेटी अनाथ कैसे रह सकती है। माता पिता नहीं तो खुशबू का मामा तो है। मेरी बेटी खुशबू चिंता मत करना। मुख्यमंत्री ने कहस कि अभी आचार संहिता है, लेकिन मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि खुशबू की सम्पूर्ण व्यवस्था मामा करेगा। ताकि इसकी जिंदगी में कोई कष्ट-तकलीफ और परेशानी न रहे।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Spotlight, Madhya Pradesh, CM Shivraj Singh Chouhan, Outlook Hindi
OUTLOOK 17 October, 2023
Advertisement