Advertisement
27 May 2016

पीएम मोदी से मिलना है तो पांच मिनट में 20 सवालों के जवाब दो

google

दरअसल मोदी सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर एक ऑनलाइन क्विज शुरू किया गया है। इस क्विज के जरिए यह जानने की कोशिश की जा रही है कि लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में कितनी जानकारी है। यह क्विज माय गाव पर अपलोड किया जा चुका है। 

इसके अलावा सरकार ने अपने कामकाज के संदर्भ में 'रेट माय गवर्नमेंट' सर्वेक्षण भी शुरू किया। इसमें सरकार ने 30 बिंदुओं को नागरिकों के सामने रखा है। और केंद्र सरकार की योजनाओं को 1 से 5 अंक देने को कहा है। साथ ही यह भी जानना चाहा है कि वे जन धन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं की मुख्य बातों को जानते हैं या नहीं, इसे हां या नहीं में जवाब दें। इस सर्वे का उद्देश्य यह बताया गया है कि लोगों की राय से सरकार को इन कार्यक्रमों में और सुधार करने तथा भारत को महान बनाने में सहायता मिलेगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री मोदी, आनलाइन क्विज, सरकार, दो साल, सरकारी योजना, modi government, online quiz, pm modi, scheme, survey
OUTLOOK 27 May, 2016
Advertisement