Advertisement
10 March 2018

राहुल गांधी ने कहा, नोटबंदी की फाइल डस्टबिन में फेंक देता

File Photo

मलेशिया के एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अगर उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर नोटबंदी पर फैसला लेना होता वह उसकी फाइल ही डस्टबिन में फेंक देते।

एक व्यक्ति ने जब यह सवाल किया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा, कोई मुझे नोटबंदी लिखी हुई फाइल देता तो उस पर फैसला ही नहीं लेता और नोटबंदी का फैसला वापस ले लेता क्योंकि इस तरह का फैसला लेने की जरूरत ही नहीं थी।  कांग्रेस ने इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है।


Advertisement

बता दें कि राहुल नोटबंदी का लगातार विरोध करते रहे हैं और उन्होंने इसे 'त्रासदी' तक करार दिया था। यहां तक कि कांग्रेस ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर देश भर में 'ब्लैक डे' मनाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर, 2016 की रात 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। हालांकि, कुछ समय बाद 500 और 2000 के नए नोट बाजार में उतारे गए थे। नोटबंदी के चलते देश में चारों तरफ हालात खासे खराब थे और इसकी सभी तरफ निंदा की गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: congress, rahul gandhi, demonatisation, malaysia
OUTLOOK 10 March, 2018
Advertisement