Advertisement
18 April 2018

जब राहुल ने कैंडल मार्च निकाला तब कठुआ पर मोदीजी की आवाज निकली: कांग्रेस

File Photo

देश के कई हिस्सों में नकदी की कमी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस ने कहा कि सरकार शासन पर ध्यान देने के बजाय हर समय राजनीति करने में लगी है। जब  राहुल गांधी इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालते हैं तो कठुआ पर मोदी जी की आवाज निकल आती है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि देश में एटीएम खाली पड़े हुए हैं और सरकार बहाने बनाने में लगी है। सरकार 24 घंटे विभिन्न मुद्दों पर राजनीति कर रही है तथा समस्याएं सुलझाने के बजाय उलझा रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आपका अपना पैसा आपको नहीं मिल रहा है। तरह-तरह के बहाने बनाए जा रहे हैं। लोग बैंकों में अपने पैसे को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं। आखिर पैसा कहां रखे आम आदमी। सरकार ने चार साल में केवल एक प्रोजेक्ट पूरा किया है और वह है सात सितारा पार्टी का दफ्तर। अगर सरकार राजनीति पर उतारू हो जाती है तो फिर सरकार नहीं चला सकती। पीएम से लेकर उनकी सरकार के तमाम मंत्री सिर्फ राहुल गांधी पर हमला कर रहे हैं जबकि विपक्ष सरकार की कमजोरियों को उजागर अपना काम कर रही है।

Advertisement

मनमोहन सिंह के बयान पर रविशंकर प्रसाद के पलटवार पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि  वह पहले कानून मंत्री हैं जिनको खुद नहीं मालूम होता है कि सुप्रीम कोर्ट में एससी-एसटी एक्ट डॉयल्यूट हो रहा है और जिनकी नाक के नीचे सुप्रीम कोर्ट के चार जज अपनी व्यथा मीडिया को बताते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: congress, alleged, problem, politics, modi
OUTLOOK 18 April, 2018
Advertisement