Advertisement
21 May 2016

दलितों को मंदिर में प्रवेश दिलाने गए भाजपा सांसद तरुण विजय पथराव में घायल

google

दलितों के प्रवेश को लेकर नाराज भीड़ ने भाजपा सांसद की गाड़ी पर पथराव किया, जिससे वह घायल हो गये। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए गढ़वाल के आयुक्त को इसकी जांच करने को कहा है। चकराता पुलिस थाना में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि राज्यसभा सांसद विजय कुछ दलित नेताओं के साथ सिलगुर देवता मंदिर में दर्शन के लिये गये थे। वहां से दर्शन करके लौटने के बाद मंदिर के बाहर मौजूद भीड़ ने नाराजगी प्रकट करते हुए उनकी कार पर पथराव कर दिया। हालांकि, वहां मौजूद पुलिस विजय और उनके साथियों को किसी तरह से निकाल कर  बाहर ले गयी। लेकिन इस दौरान विजय को कुछ चोटें भी आयीं। घटना की मुख्यमंत्री रावत ने घोर निंदा की और कहा कि इस प्रकार की घटनाएं कतई सहन नही की जाएंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देहरादून, चकराता, मंदिर में दलितों का प्रवेश, भाजपा सांसद तरुण विजय, पथराव, bjp mp, tarun vijay, dehradun, temple tackle, harijan, stone pelting
OUTLOOK 21 May, 2016
Advertisement