Advertisement
11 June 2024

भाजपा ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सहयोगियों को अहम मंत्रालय नहीं दिए: उमर अब्दुल्ला का दावा

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सहयोगी दलों को अहम मंत्रालय नहीं दिये।

उमर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दलों द्वारा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अपनी उचित हिस्सेदारी के लिए दबाव डालने की चर्चा के बावजूद, यह स्पष्ट है कि सत्ता के गलियारों में उनका ज्यादा प्रभाव नहीं है।’’

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दावा किया कि लोकसभा अध्यक्ष का पद भी सहयोगी दलों के बजाय भाजपा के पास ही रहेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, important ministries, third term of Modi government, Omar Abdullah claims
OUTLOOK 11 June, 2024
Advertisement