Advertisement
13 May 2016

शौचालयम का तुर्रा, पहले खाना तो खिलाओ, मोदी पर बरसे अच्‍युतानंदन

google

केरल के वामपंथी नेता के अनुसार अगर लोग खाना ही नहीं खाएंगे तो शाैचालय किस काम का। मीडिया से बातचीत में अच्‍युतानंदन ने ऐसी बेबाक राय रखी। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर एक के सामने शौचालय की धुन लगाए रहते हैं, लेकिन जब कुछ खाने के लिए ही नहीं होगा तो शौचालयों का इस्तेमाल वे कैसे करेंगे। प्रधानमंत्री को सामने रखकर भाजपा राज्य में अपने प्रचार अभियान को चला रही है, हालांकि हाल ही में उनकी यह रणनीति उल्टी पड़ गई थी, जब एक भाषण के दौरान नवजात मृत्यु दर के मामले में केरल की तुलना सोमालिया से करने को लेकर ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना होने लगी। केरल में वामपंथियों का अभियान वीएस अच्युतानंदन और पिनारायी विजयन के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, हालांकि दोनों में से किसी का भी नाम मुख्यमंत्री के रूप में घोषित नहीं किया गया है, और दोनों को ही पद की दौड़ में शामिल माना जा रहा है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्‍वच्‍छता अभियान, केरल के पूर्व मुख्‍यमंत्री, वीएस अच्‍युतानंदन, शौचालय, toilet, achuthanandan, pm modi, kerala, somalia.
OUTLOOK 13 May, 2016
Advertisement