Advertisement
10 July 2024

मणिपुर: कुकी बहुल इलाकों में 12 घंटे के ‘‘पूर्ण बंद’’ का ऐलान, जनजीवन प्रभावित

मणिपुर में कुकी समुदाय के पांच लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में एक प्रमुख कुकी संगठन द्वारा आहूत 12 घंटे के ‘‘पूर्ण बंद’’ के कारण बुधवार को कम से कम चार जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ। ‘कुकी इंपी’ ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा था कि वह बुधवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच बंद लागू करेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बंद के कारण चुराचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजौल और तेंगनौपाल जिलों में बाजार, शैक्षणिक संस्थान और बैंक बंद रहे।

उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति कम रही।

सूत्रों ने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए चुराचांदपुर और कांगपोकपी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो। चुराचांदपुर और तेंगनौपाल में कुकी समुदाय के पांच लोगों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए लोगों ने कई स्थानों पर प्रदर्शन किए और नारे लगाए।

Advertisement

‘कुकी इंपी’ ने मंगलवार को कहा था कि जिरीबाम में दो लोगों और कांगपोकपी जिलों में तीन लोगों की हाल में गिरफ्तारी ‘‘उनकी सुरक्षा को बड़ा खतरा’’ पैदा करती है।

मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण पिछले वर्ष मई से 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Manipur, manipur violence, Manipur shutdown, Kuki, North East news
OUTLOOK 10 July, 2024
Advertisement