Advertisement
28 November 2020

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी, 11 बजे तक 22.12 फीसदी मतदान

ANI

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पहली बार मतदान हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के पहले चरण और पंचायत उपचुनावों के लिए आज मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 22.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चरण में  43 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। इन चुनावों में कुल 1427 उम्मीदवार मैदान में हैं और 7 लाख मतदाता अपने मतदान करेंगे।

प्रवक्ता के मुताबिक सुबह 11 बजे तक कश्मीर क्षेत्र के कुपवाड़ा में 13.492 फीसदी, बांदीपोरा में 17.874 फीसदी, बारामूला में 12.196 फीसदी, गंदेरबल में 23.144 फीसदी, श्रीनगर में 10.641 फीसदी, बडगाम में 28.472 फीसदी, पुलवामा में 3.514 फीसदी, शोपियां में 29.341 फीसदी, कुलगाम में 14.911 फीसदी और अनंतनाग में 23.462 फीसदी मतदान हुआ है।

वहीं, जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ में 14.436 प्रतिशत, डोडा में 25.181 प्रतिशत, रामबन में 33.392 प्रतिशत, रियासी में 30.346 प्रतिशत, ऊधमपुर में 22.432 प्रतिशत, कठुआ में 24.262 प्रतिशत, सांबा में  36.403 प्रतिशत, जम्मू में 29.166 प्रतिशत, राजौरी में 33.178 और पुंछ में 32.113 प्रतिशत वाेट डाले गए हैं।

Advertisement

डीडीसी चुनाव के लिए कुल 280 निर्वाचन क्षेत्र हैं। चुनाव के दौरान मतदाताओं को कोविड-29 की गाइडलाइन का भी ध्यान रखना है। कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशानिर्देशों में मतदान केंद्र पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गई है।

डीडीसी चुनाव 28 नवंबर से 22 दिसंबर तक 8 चरणों में होने हैं। बता दें कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 और 35ए को खत्म कर दिया गया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करके दोनों को केंद्र शासित राज्य बनाया गया था। इसके बाद अब यहां पहली बार चुनाव हो रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 28 November, 2020
Advertisement