Advertisement
07 May 2024

पीएम मोदी ने लगभग हिंसा मुक्त तरीके से लोकसभा चुनाव के दो चरण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण में लगभग हिंसा मुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए मंगलवार को निर्वाचन आयोग को बधाई दी और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चुनाव के पहले दो चरण लगभग हिंसा मुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग को बधाई देता हूं। मैं मतदाता-हितैषी तरीके से मतदान कराने के लिए भी निर्वाचन आयोग को बधाई देता हूं।’’

मोदी ने कहा कि देशभर में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके ‘लोकतंत्र के इस पर्व’ को मनाना चाहिए।

Advertisement

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। पिछले चुनाव में गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित इन सभी सीटों पर भारी बहुमत हासिल करने वाली भाजपा के लिए यह चरण महत्वपूर्ण है। इस चरण में 11 करोड़ से अधिक मतदाता लगभग 120 महिलाओं सहित 1,300 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे अबतक मतदान कर चुके हैं। बहरहाल, सुबह 9 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा भी चुनाव आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, congratulated, Election Commission, Two phases of Lok Sabha elections, violence-free manner
OUTLOOK 07 May, 2024
Advertisement