Advertisement
16 November 2020

बिहार में फिर से नीतीश सरकार, जेडीयू के 5, बीजेपी के 7 और हम-वीआईपी से एक-एक ने ली मंत्री पद की शपथ

ANI

नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। सोमवार को हुई शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ राज्यपाल फागू चौहान की उपस्थिति में ली। नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। नीतीश कुमार बिहार के 37वें मुख्यमंत्री हुए। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें। इस बार नीतीश के कैबिनेट में सुशील कुमार मोदी नहीं होंगे। कटिहार से तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से रेणु देवी को शपथ दिलवाई गई है। इन दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। 

जेडीयू कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले चेहरे

विजय कुमार चौधरी 

Advertisement

विजेंद्र प्रसाद यादव

अशोक चौधरी

मेवालाल चौधरी

शीला मंडल

बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले चेहरे

रेणु देवी

तारकिशोर प्रसाद

मंगल पांडे

अमरेंद्र प्रताप सिंह

रामप्रीत पासवान

जीवेश मिश्रा

रामसूरत राय

हम कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली।

वीआईपी कोटे से पार्टी के प्रमुख और सन् ऑफ मल्लाह के नाम से खुद को राजनीतिक पटल पर इंगित करने वाले मुकेश साहनी ने मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि, वो सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव हार गए हैं।

243 सीटों वाली राज्य विधानसभा में एनडीए के खाते में कुल 125 सीटें आई है जबकि महागठबंधन को 110 सीटे मिली है। इस बार एनडीए में बीजेपी को 74 सीटें, जेडीयू को 43, मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को 4 और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 4 सीटें मिली है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nitish Sarkar, Nitish Kumar, Bihar, 5 from JDU, 7 from BJP, HAM, VIP, Bihar Cabinet Minister
OUTLOOK 16 November, 2020
Advertisement