Advertisement
15 May 2018

कर्नाटक चुनाव: मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने एक सीट पर जीत दर्ज की, दूसरी हारे

File Photo

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती चल रही है। रुझान अब नतीजों में बदल रहे हैं, जिनमें भाजपा आगे चल रही है लेकिन फिलहाल किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है।

कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया को एक सीट पर राहत मिली है वहीं दूसरी सीट पर झटका लगा है। सिद्दारमैया ने बादामी और चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव लड़ा था।

बादामी में जीते, चामुण्डेश्वरी में हारे

Advertisement

सीएम सिद्दारमैया ने बादामी में जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के श्रीरामुलु को1696 वोटों से हराया। सिद्दारमैया को 67599 वोट मिले। श्रीरामुलु को 65903 वोट मिले।

वहीं, चामुण्डेश्वरी सीट सिद्दारमैया के हाथ से निकल गई है। यहां जेडीएस उम्मीदवार जीटी देवेगौडा़ ने बड़ी जीत दर्ज की। सिद्दारमैया यहां 36,042 वोटों से चुनाव हार गए हैं। जीटी देवेगौड़ा को 12,1325 वोट मिले जबकि सिद्दारमैया को 85283 वोट मिले। भाजपा के एसआर गोपालराव यहां तीसरे नंबर पर रहे।

भाजपा सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा जीते

भाजपा के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से 35,397 वोटों से जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के गोनी मलतेशा को 35,397 वोटों से हराया। येदियुरप्पा को 86,983 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 51,586 वोट मिले।

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था। आरआर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था। जयनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karnataka election, cm, siddahramaiya, badami, chamundeshwari
OUTLOOK 15 May, 2018
Advertisement