Advertisement
23 February 2021

गुजरात निकाय चुनाव: आप ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल, ओवैसी ने भी जीत ली 4 सीटें

FILE PHOTO

गुजरात निकाय चुनाव में 6 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में मतगणना जारी है। इन चुनावों में असदुदीन ओवैसी की पार्टी कोई वड़ा कमाल नहीं कर पाई है लेकिन अहमदाबाद की चार सीटें जीतकर खाता जरूर खोल लिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन इनकी वजह से कांग्रेस का खेल जरूर बिगड़ गया। जबकि छह नगर निगमों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है।

बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी मैदान में किस्मत आजमायी। सूरत, राजकोट, जामनगर और भावनगर में कांग्रेस करारी हार का सामना कर रही है जबकि अहमदाबाद में कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. वहीं, पहली बार गुजरात निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी सूरत नगर निगम में कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए प्रमुख विपक्षी दल बनकर उभरी है तो असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पहली बार चुनाव में उतरी, लेकिन मुस्लिम बहुल इलाकों में खास असर नहीं दिखा सकी।

वहीं, पहली बार गुजरात निकाय चुनाव में उतरी असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को अहमदाबाद की चार सीटों पर विजय मिली है। अहमदाबाद की कुल 192 सीटों में से करीब 100 सीटों के रुझान आए हैं, जिनमें वहीं, कांग्रेस के खाते में सिर्फ 20 सीटें जाती दिख रही है। वडोदरा, राजकोट और भावनगर में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम  का कोई असर नहीं दिखा।  

Advertisement

जरात निकाय चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस को सूरत में नया सबक दिया है। सूरत नगर निगम चुनाव में पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी है। वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने यहां बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सूरत ने एक तरह से कांग्रेस की सियासी सूरत बिगाड़कर रख दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 23 February, 2021
Advertisement