Advertisement
12 March 2017

अमित शाह तय करेंगे मुख्यमंत्रियों के नाम

google

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिला है। इसी जीत का जश्न मनाने के लिए पीएम आज बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पीएम ली मेरेडिन होटल से पैदल चलकर बीजेपी दफ्तर आए और उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के बाद पीएम ने बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में यूपी के लिए दो पर्यवेक्षकों भूपेंद्र यादव और वैंकेया नायडू का नाम तय किया। यूपी के अलावा उत्तराखंड के लिए नरेंद्र तोमर और सरोज पांडे, मणिपुर के लिए पीयूष गोयल को पर्यवेक्षक बनाया गया है। संसदीय बोर्ड ने मुख्यमंत्री के नाम फैसला करने की अंतिम जिम्मेदारी अमित शाह को दी है। बैठक के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, अमित शाह, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पर्यवेक्षक
OUTLOOK 12 March, 2017
Advertisement