Advertisement
08 January 2022

विधानसभा चुनाव: जानिए क्या होंगे चुनाव के नए नियम और पाबंदियां? चुनाव आयोग ने जारी किये दिशानिर्देश

एएनआई

देश में आने वाले महीनों में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आज चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सभी चुनाव 5 चरणों में होंगे। यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण और 7 मार्च को सातवें चरण की वोटिंग होगी, जबकि 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कोरोना को देखते दिए कई नए नियम बनाए हैं।

आइये जाने नियम और पाबंदियां

-चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, साइकिल रैली और पदयात्रा पर रोक लगा दी है।

Advertisement

-इसके अलावा किसी नुक्कड़ सभा का आयोजन भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जा सकेगा।

-आयोग ने साइकिल रैली और बाइक रैली पर भी रोक लगाई है।

-मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवार चाहें तो अपना नामांकन ऑनलाइन भी दाखिल कर सकेंगे। 

-चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कोई भी पार्टी प्रचार नहीं कर सकेगी।

-कोई भी पार्टी 15 जनवरी तक  'फिजिकल' रैली आयोजित नहीं कर सकती है।

-15 जनवरी के बाद परिस्थितियों के हिसाब से आयोग आगे के लिए उचित निर्णय लेगा।

-आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से कहा है कि वो चुनाव में वर्चुअल साधनों का ही प्रयोग करें और रैलियाँ भी वर्चुअली आयोजित करें।

-आयोग ने कहा है कि डोर टू डोर अभियान में अधिकतम पांच लोग ही शामिल हो सकेंगे।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70, मणिपुर की 60 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव की प्रक्रिया पूरी करवाना एक चुनौती है। इसलिए हमने कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव कराने का निर्णय लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विधानसभा चुनाव, चुनाव के नियम, चुनाव में पाबंदियां, पांच राज्यों में चुनाव, Assembly elections, election rules, restrictions in elections, elections in five states
OUTLOOK 08 January, 2022
Advertisement