Advertisement
06 July 2017

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष 11 जुलाई को करेगा अहम बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बैठक की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमने 11 जुलाई को सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। हम इस दौरान सर्वसम्मति से किसी उम्मीदवार को चुनने की कोशिश करेंगे।' दरअसल, इसके पहले राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने में कुछ विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने सभी दलों को विश्वास में नहीं लिया।

इसी बीच जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि अगर हमें बुलाया जाता है तो हम भी विपक्षी दलों कि मीटिंग का हिस्सा बनेंगे। विपक्षी दलों की तरफ से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद विपक्षी दल अब उपराष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार उतारने की कोशिश में हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार को उम्मीदवार चुने जाने को लेकर विवाद हो गया था और जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू) ने एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने का ऐलान कर विपक्षी दलों को सकते में डाल दिया था।

Advertisement

 



 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vice Presidential, election, held on, July 11
OUTLOOK 06 July, 2017
Advertisement