Advertisement
14 September 2016

सपा में मतभेदः शिवपाल ने कहा नेताजी के फैसले का स्वागत करेंगे

शिवपाल के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई महत्वपूर्ण विभाग छीन लिए। इसके बाद प्रदेश में सियायत गरम हो गई। पार्टी के कई नेता मुलायम सिंह यादव के दिल्ली आवास पर पहुंचकर मामले को आगे बढ़ने से रोकने में जुटे हैं। लेकिन बताया जा रह है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नाराज हैं और उन्होने दिल्ली आने से भी मना कर दिया है। इस बीच मुलायम से मिलने के लिए रामगोपाल यादव सहित कई प्रमुख नेता पहुंचे हैं और बैठकों का दौर चल रहा है। 

सूत्रों के मुताबिक देर शाम मुलायम शिवपाल को मंत्री पद पर बने रहने या इस्तीफा देने को कह सकते हैं। शिवपाल ने सैफई में संवाददाताओं से कहा कि विभाग देना या लेना तथा अधिकारियों को हटाना और अपने सलाहकारों को रखना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। भविष्य की रणनीति को लेकर शिवपाल ने कहा कि वे क्या करेंगे, क्या नहीं करेंगे, नेताजी से मिलने के बाद ही तय होगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, राजनीति, विधानसभा चुनाव
OUTLOOK 14 September, 2016
Advertisement