Advertisement
23 August 2018

मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने वाली राहुल गांधी के भाषण की पांच प्रमुख बातें

जर्मनी के हैम्बर्ग के बुसेरियस समर स्कूल में कल संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा है। आइए जानते हैं उनके भाषण की पांच खास बातें जो सीधे नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों और उनके व्यवहार को टारगेट करती हैं;

-भारतीय अर्थव्यवस्था में नोटबंदी का फैसला किया और एमएसएमई के नकद प्रवाह को बर्बाद कर दिया, अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोग बेरोजगार हो गये। इससे लोग काफी नाराज़ हैं। लिंचिंग के बारे में जो कुछ भी हम सुनते हैं वो इसी का परिणाम है।

-रोजगार गारंटी योजना, भोजन का अधिकार, सूचना का अधिकार और बैंकों का राष्ट्रीयकरण ये कुछ ऐसे विचार थे, जो सभी सरकारें करना चाहती हैं, लेकिन अब इस सरकार में ये सब काफी हद तक नष्ट हो गए हैं।

Advertisement

-दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों को अब सरकार से कोई फायदा नहीं मिलता है। उनको फायदा देने वाली सारी योजनाओं का पैसा चंद बड़े कॉर्पोरेट के पास जा रहा है।

-जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया गया है जिसके कारण व्यापार में घाटा उठाना पड़ा है।

-मैंने प्रधानमंत्री को गले लगाकर नफरत का जवाब प्यार से दिया है। घृणा से घृणा का जवाब देना मूर्खता है। यह किसी भी समस्या का समाधान नहीं करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, जर्मनी, भाजपा, नरेंद्र मोदी, कांग्रेस
OUTLOOK 23 August, 2018
Advertisement