Advertisement
24 May 2018

अब तेजस्वी का PM मोदी को चैलेंज- 'युवाओं को जॉब और किसानों को राहत देने की चुनौती स्वीकारें'

File Photo

सोशल मीडिया पर छिड़ा फिटनेस चैलेंज अब राजनीतिक चैलेंज का रूप ले चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद अब बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने युवाओं को रोजगार देने की चुनौती दी है।

दरअसल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में विराट कोहली की तरफ से दिए गए फिटनेस चैलेंज को स्वीकारने के बाद पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या अब वह हमारी चुनौती (चैलेंज) स्वीकार करेंगे।

विराट का चैलेंज स्वीकारने के बाद अब तेजस्वी ने दी चुनौती

Advertisement

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''हम बिल्कुल विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने के खिलाफ नहीं हैं। मैं आपसे युवाओं को रोजगार देने, किसानों को राहत देने और दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार रोकने के लिए चैलेंज स्वीकार करने के लिए आग्रह करता हूं। क्या नरेंद्र मोदी सर आप हमारी चुनौती स्वीकार करेंगे?''

 

कोहली ने दिया था PM मोदी को ये चैलेंज

कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिटनेस चैलेंज दिया था। इस ट्वीट में कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी चैलेंज दिया था।

पीएम मोदी ने स्वीकारा चैलेंज

विराट के इस ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'चैलेंज एक्सेप्ट विराट...मैं जल्द ही अपनी फिटनेस चैलेंज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा।'

केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने दिया था विराट को फिटनेस चैलेंज

कोहली से पहले केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया पर लोगों से फिट रहने की अपील की थी। राठौड़ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से काम के दौरान पुशअप लगाते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

इस वीडियो में उन्होंने विराट कोहली समेत भारतीय शटलर साइना नेहवाल और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को चैलेंज दिया था कि वे सब अपना फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करें।

विराट ने दिया था इन लोगों को चैलेंज

अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न सिर्फ केंद्रीय मंत्री से मिले चैलेंज को कबूला बल्कि अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी चैलेंज दे डाला। अनुष्का के अलावा विराट ने पीएम नरेंद्र मोदी और एमएस धोनी-साक्षी को भी यह चैलेंज दिया था। जिसके बाद आज पीएम मोदी ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: tejashwi Yadav, challenge, PM modi, provide jobs, to young, relief to farmers, no violence, against dalits
OUTLOOK 24 May, 2018
Advertisement