Advertisement
28 October 2017

हार्दिक पटेल ने कहा- 3 नवंबर तक पाटीदार आरक्षण पर अपना स्टैंड क्लियर करे कांग्रेस

FILE PHOTO.

गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल ने पाटीदार आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को आगाह किया है, जिसके कुछ खास संकेत निकाले जा सकते हैं।

हार्दिक ने शनिवार को ट्वीट  कर कहा कि '3 नवंबर तक कांग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी, उस मुद्दे पर अपना स्टेण्ड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा।'

बता दें कि कुछ समय पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सूरत दौरे पर पाटीदारों ने जमकर विरोध किया था जिसमें तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुई थी।

Advertisement

चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 18 दिसंबर को मतगणना।

गुजरात विधानसभा चुनाव को 2019 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव का क्वार्टर फाइनल माना जा रहा है। वहीं इस बार का आम चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की नाक का सवाल बन गया है।

फिलहाल गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के राजनीतिक समीकरण को इस बार हार्दिक पटेल बुरी तरह से बिगाड़ते नजर आ रहे हैं।

पिछले दो महीनो में कई रैलियां कर चुके कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल जन-जन तक अपनी पहुंच बनाने में जुटे हैं। साथ ही उन्होंने जीत के लिए गुजरात के तीन युवा नेताओं पर दांव लगाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hardik patel, patidar, congress, rahul gandhi, amit shah
OUTLOOK 28 October, 2017
Advertisement