Advertisement
27 June 2018

तृणमूल के सुखेंदु शेखर रॉय हो सकते हैं राज्यसभा उपसभापति पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार

file Photo

अगर सरकार राज्यसभा के उप-सभापति के लिए अपना उम्मीदवार उतारती है तो तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्द्र शेखर रॉय इस पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार हो सकते हैं। एनडीटीवी के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने राज्यसभा के उप-सभापति पद पर ममता बनर्जी के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है।2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इसे विपक्षी एकता के एक और इम्तिहान के तौर पर देखा जा रहा है।

अहमद पटेल ने की थी ममता बनर्जी से मुलाकात

इससे पहले राज्यसभा के उप-सभापति पद पर तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान पटेल और ममता बनर्जी के बीच नई दिल्ली में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई थी। इसे कांग्रेस की तरफ से पार्टी उम्मीदवार के लिए समर्थन हासिल करने के प्रयास के तौर पर देखा गया।

Advertisement

पहले किसके पास था यह पद?

यह पद छह साल तक कांग्रेस नेता और केरल से राज्यसभा सांसद पीजे कुरियन के पास था। कांग्रेस ने कुरियन को दूसरे कार्यकाल के लिए नहीं चुना था। 

राज्यसभा में 51 सीटों के साथ, कांग्रेस इस पद के लिए स्वाभाविक दावेदार होती। हालांकि, पार्टी को यह पता है कि गैर-बीजेपी संगठन की जीत सुनिश्चित करने के लिए उन्हें ममता बनर्जी की पार्टी का समर्थन करने वाले बीजू जनता दल और तेलंगाना राष्ट्र समिति के महत्वपूर्ण वोट प्राप्त करने के लिए तृणमूल उम्मीदवार का समर्थन करना होगा।

अोडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के नवीन पटनायक और तेलंगाना राष्ट्र समिति दोनों तृणमूल उम्मीदवार की तरफ झुकाव रखते हैं।

आखिरी बार 1992 में इस पद के लिए चुनाव हुआ था 

1992 में इस पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार नजमा हेपतुल्लाह (जो अब बीजेपी के साथ हैं) और रेणुका चौधरी के बीच मुकाबला था। तब रेणुका चौधरी को पीछे छोड़ते हुए नजमा हेपतुल्लाह ने 128 वोटों से जीत दर्ज की थी। 

गौरतलब है कि भारत का उप-राष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति होता है। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य उप-राष्ट्रपति (राज्यसभा के सभापति) का चुनाव करते हैं, जबकि उप-सभापति का चुनाव केवल राज्यसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajya Sabha, Deputy Chairman, Congress, Trinamool congress candidate
OUTLOOK 27 June, 2018
Advertisement