Advertisement
28 December 2016

जेएनयू छात्र नजीब की गुमशुदगी की सीबीआई जांच की मांग

   छात्रसंघ ने राष्ट्रपति को आज भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस नजीब के परिजन को न्याय दिलाने के बजाय उन्हें परेशान कर रही है। इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इसे सीबीआई के सुपुर्द किया जाना चाहिए।

   ज्ञापन में दावा किया गया है कि जिन ताकतों ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित शोध छात्र रोहित वेमुला को आत्महत्या के लिए मजबूर किया, वे ही नजीब की गुमशुदगी के लिए भी जिम्मेदार हैं।

   ज्ञापन में प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पर भी नजीब गुमशुदगी प्रकरण में कोई ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया है।

Advertisement

   एएमयू छात्रसंघ के अध्यक्ष फैजुल हसन की अगुआई में विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने बीती शाम परिसर में प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर सरकार नजीब प्रकरण से जुड़ी उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वे अपना आंदोलन और तेज कर देंगे।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्ट्रपति, अलीगढ़, छात्रसंघ, जेएनयू, गुमशुदगी नजीब, ज्ञापन
OUTLOOK 28 December, 2016
Advertisement