Advertisement
24 November 2016

प्रधानमंत्री से मिल अखिलेश ने गिनाई आम आदमी की दिक्कते

फाइल फोटो

गुरूवार सुबह अखिलेश संसद भवन पहुंचे और प्रधानमंत्री से मुलाकात की। अखिलेश ने नोटबंदी के बाद आम आदमी के दिक्कतों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने अखिलेश की बात को ध्यान से सुना। चूंकि यह मीटिंग बिना किसी प्लान के हुई इसलिए अखिलेश ने नोटबंदी के अलावा अन्य किसी मुद्दे पर बात नहीं की। अखिलेश ने मीटिंग के बाद बताया कि प्रधानमंत्री आम आदमी की चिंताओं से अवगत हैं। 

गौरतलब है कि अखिलेश यादव नोटबंदी के फैसले के बाद केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आम आदमी की दिक्कतों के बारे में बता चुके थे और सरकार से गुजारिश की कि संकट का जल्द से जल्द समाधान हो। लेकिन आम आदमी की मुश्किलें बढ़ती गई और नोटबंदी के फैसले के बाद कई लोगों की मौत भी हो गई। अन्य विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरने का काम किया और लगातार संसद को ठप्प करते रहे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नरेंद्र मोदी, आम आदमी, नोटबंदी, उत्तर प्रदेश, अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी
OUTLOOK 24 November, 2016
Advertisement