Advertisement
18 October 2023

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राहुल गांधी को बताया 'अनपढ़ बच्चा' कहा- उन्हें राजनीति का कोई ज्ञान नहीं

प्रतीकात्मक तस्वीर

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने वंशवाद की राजनीति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की और उन्हें एक ‘अनपढ बच्चा’ बताया, जिसे राजनीति के बारे में कोई ज्ञान नहीं है। गांधी ने मंगलवार को चुनावी राज्य मिजोरम में संवाददाता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में पद का जिक्र किया था।

गांधी ने एक प्रश्न पर कहा था, ‘‘अमित शाह का बेटा क्या करता है? वास्तव में वह क्या कर रहा है? (रक्षा मंत्री) राजनाथ सिंह का बेटा क्या करता है? मैंने सुना था कि अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट को संचालित कर रहा है…भाजपा के नेताओं को देखें और खुद से सवाल पूछें कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं? उनके कई बच्चे वंशवाद से आए हैं।’’

गृह मंत्री के बेटे जय शाह बीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं, जबकि सिंह के बेटे उत्तर प्रदेश विधानसभा से सदस्य हैं। शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमित शाह का बेटा कैसे सामने आया? वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नहीं हैं, लेकिन राहुल का पूरा परिवार राजनीति में है…राहुल को लगता है कि बीसीसीआई भाजपा की एक शाखा है। मुझसे उनके बारे में ज्यादा मत पूछिए, वह एक ‘अनपढ बच्चा’ हैं।’’

Advertisement

शर्मा ने कहा, ‘‘क्या राजनाथ सिंह के बेटे, जो अभी यूपी में विधायक हैं, की तुलना (कांग्रेस महासचिव) प्रियंका गांधी से की जा सकती है? क्या वह भाजपा को नियंत्रित करते हैं?’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को नए लोगों को मौका देना चाहिए, फिर वंशवाद की राजनीति पर बात करनी चाहिए।

शर्मा ने कहा, ‘‘राहुल को राजनीति के बारे में कोई ज्ञान नहीं है और यह अहसास नहीं है कि वह वंशवाद की राजनीति के मूल में हैं…एक परिवार से हर कोई राजनीति में रहा है- मां, पिता, पड़दादा, बहन, भाई…और पार्टी को नियंत्रित करते रहे हैं। लेकिन, वह भाजपा से उसकी तुलना कैसे कर सकते हैं?’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Assam, Himanta Vishwa Sharma, National Politics, Rahul Gandhi, Congress
OUTLOOK 18 October, 2023
Advertisement