Advertisement
04 January 2021

सीएम शिवराज अभी नहीं लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन, बताई ये वजह

ANI

हर किसी को जल्द से जल्द कोरोना संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। इसको लेकर देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है। पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया था। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। हालांकि, शिवराज सिंह ने इसकी दूसरी वजहें बताई है। सोमवार को उन्होंने कहा है कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। पहले जिन ग्रुपों को तय किया गया है, उनको वैक्सीन लगेगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘”कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मैंने तय किया है कि वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, पहले बाकी को लगे और फिर अपना नंबर आए। जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही है, उन्हें लग जाए और बाद में अपना नंबर आए।“

केंद्र ने कोरोना वैक्सीन दिए जाने को लेकर कुछ पैमाने तय किए हैं। इनके मुताबिक कोरोना वैक्सीन को सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स, फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स और फिर 50 से अधिक उम्र वाले लोग और गंभीर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने प्राथमिकता के अनुसार, शुरू में 30करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कही है। देश में अभी दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है।    

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CM Shivraj Singh, Corona vaccine, शिवराज सिंह चौहान, कोरोना वैक्सीन
OUTLOOK 04 January, 2021
Advertisement