Advertisement
25 April 2018

पहली बार ये चार देश जुड़ेंगे बस रूट से

बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल के फोर नेशन ट्रांसपोर्टेशनल बस सर्विस पर समझौता हुआ था। कल यह बस सेवा अंततः समझौते के कागज से निकल कर सड़क पर उतर आई। इसे अभी ट्रायल के तौर पर चलाया जा रहा है।

बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआईएन) मोटर वीकल एग्रीमेंट जून 2015 में हुआ था। इसके तहत यात्री बसें चलाई जाएंगी। यह बस कल जलपाईगुड़ी पहुंची। बस ने ढाका से अपनी यात्रा शुरू की है। दो और बसें नेपाल की राजधानी काठमांडू और एक सिलीगुड़ी के मिनी सेक्रेटेरिएट उत्तरकन्या से चलेगी।

बांग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे डिवीजन के डिप्टी सेक्रेटरी सुल्ताना यास्मीन ने कहा, इस यात्रा के दौरान एक टीम इमीग्रेशन की औपचारिकताओं, बॉर्डर चेकपॉइन्ट और दूसरी सुविधाओं के लिए रूट सर्वे करेगी।

Advertisement

नेपाल के मिनिस्ट्री ऑफ फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड ट्रांसपोर्ट के अंडर सेक्रेटरी गोबिंद प्रसाद खरेल ने एएनआई से कहा कि इस योजना ने आत्मा को छुआ है। इससे न सिर्फ राष्ट्रों के बीच आत्मीय संबंध बनेंगे बल्कि संस्कृति, व्यापार और जनसंपर्क को बढ़ावा भी मिलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: four, nation bus serviece, चार राष्ट्र बस सेवा
OUTLOOK 25 April, 2018
Advertisement