Advertisement
10 May 2016

आरएसएस समर्थक पत्रिका ने कोसा मीडिया को

गूगल

 

मीडिया विश्वसनीयता का संकट शीर्षक वाले संपादकीय में ऑर्गेनाइजर ने 1920 के दशक में महात्मा गांधी की इस टिप्पणी का जिक्र किया है कि मीडिया की बेलगाम कलम विध्वंस की ओर ले जाती है। संपादकीय में लिखा गया, ये आरोप, कि करीब 20 पत्रकारों को अगस्ता वेस्टलैंड की ओर से मैनेज किया गया था ताकि वे हेलीकॉप्टर करार के मुद्दे पर उसके पक्ष में रिपोर्टिंग करें, भारत के मीडिया उद्योग में आई बहुत ज्यादा गिरावट को सामने लेकर आया है। गौरतलब है कि अंग्रेजी में ऑर्गेनाइजर और हिंदी में पांचजन्य आरएसएस के मुखपत्र माने जाते हैं और इनमें छपी खबरों को संघ की आधिकारिक लाइन माना जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरएसएस, पत्रिका, ऑर्गेनाइजर, मीडिया, गिरावट, अगस्ता वेस्टलैंड, महात्‍मा गांधी, आत्म नियंत्रण्‍ा
OUTLOOK 10 May, 2016
Advertisement