Advertisement
04 December 2015

क्‍या पीआईबी में भी खुल गया फोटोशॉप विभाग?

तस्वीर की प्रामाणिकता पर सवाल उठने के बाद पीआईबी ने अपनी वेबसाइट से इसे हटा दिया है। इस फोटो में प्रधानमंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वे के दौरान एक हेलीकाॅप्टर में बैठे नजर आ रहे हैं लेकिन बाढ़ से घिरे मकान काफी साफ दिख रहे हैं। तस्‍वीर को देखने से ही लगता है कि इसमें फोटोशॉप के जरिये कुछ फर्जीवाडा जरूर किया गया है।

इस मामले में पीआईबी की काफी किरकिरी हुई है। सोशल मीडिया पर सरकार की ओर से जारी तस्‍वीर में छेड़छाड़ का मुद्दा खूब उछला। केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले पीबीआई तस्‍वीर में इस प्रकार की छेड़छाड़ कैसी हुई, इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन इस प्रकरण के बाद पीआईबी के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। 

बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वास्तविक तस्वीर साझा की जिसके बाद पीआईबी ने अपने वेबसाइट से पुरानी तस्वीर हटा ली है। गौरतलब है प्रधानमंत्री ने कल बाढ़ प्रभावित चेन्नई, उसके उपनगरों और कांचीपुरम तथा तिरूवल्लूर जिलों का हवाई दौरा किया था।  

Advertisement

 


 


 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 04 December, 2015
Advertisement