Advertisement
06 May 2015

अब सारी तकलीफें ऊंची एड़ी की जूतियों तले

ऐसी गंभीर टीम बना कर उस टीम से सैंडिल बनाने काम किसी को बहुत ही अगंभीर लग सकता है लेकिन वास्तव में यह टीम सैंडिल का ऐसा ढांचा तैयार करेगी जो आरामदायक ऊंची ऐड़ी का सैंडिल बनाने में मदद करेगा। जो महिलाएं ऊंची एड़ी का सैंडिल पहनना पसंद करती हैं, वही उसके दर्द से वाकिफ हो सकती है। अब ऐसा डिजाइन तैयार किया जाएगा जो न सिर्फ आरामदायक हो बल्कि ऐसा भी हो जो लचीला और पैरों को कष्ट न दे। डॉली सिंह कहती हैं, ‘सैंडिल मानव शरीर की तरह लचीला होना चाहिए। यह सिर्फ सैंडिल के मुलायम न होने की दिक्कत नहीं है। यह इंजीनियरिंग की बहुत ही गंभीर समस्या है।’

डॉली का कहना था कि या तो मैं बदसूरत से जूते पहनती या फिर स्टाइलिश दिखने के चक्कर में पैरों को कष्ट देती। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले स्पेस एक्स के गैरे रेसमैन, एस्ट्रानॉट और रॉकेट साइंटिस्ट हेंस किंग्समैन, फैशन टेक्नोलॉजिस्ट अमांडा पार्क्स और ब्रिटिश हड्डी रोग विशेषज्ञ एंडी गोल्डबर्ग और मैट थॉमस को अपनी टीम में रखा।

सुश्री सिंह मानती हैं कि स्टेलेटो को नाइक के जूते की तरह आरामदायक नहीं बनाया जा सकता लेकिन कम से कम इसे पहनने लायक तो बनाया ही जा सकता है। स्टेलेटो का पहला ढांचा सिंगापुर में बनाया जाएगा। इसके बाद इसे थोड़ा स्टाइलिश बनाने के लिए इटली और ब्राजील भेजा जाएगा इसके बाद लगभग तीन महीने में आरामदायक स्टेलेटो पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

Advertisement

इन स्टेलोटोस की पहली किश्त में से कुछ सैंडिल सेलेब्रिटीज को भेजे जाएंगे ताकि उनकी भी राय ली जा सके। वह कहती हैं, ‘अगले पांच सालों में मैं हर ऊंची एड़ी के सैंडिल को वैसा बना दूंगी जैसा मैं चाहती हूं।’     

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्टेलेटो, ऊंची एड़ी, डॉली सिंह
OUTLOOK 06 May, 2015
Advertisement