Advertisement
19 February 2022

यूपी में कोरोना के घटते मामलों को लेकर पाबंदियों में ढील, सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

देश के विभिन्न राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर पड़ने पर राज्य सरकार ने भी एहतियातन लगाई गई पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों को राहत देते हुए नाइट कर्फ्यू को हटा दिया है।

Advertisement

बता दें कि यूपी में रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक थी। वहीं, नाइट कर्फ्यू हटा दिए जाने से व्यापारी सहित अन्य लोगों को राहत मिली है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, Corona Pandemic, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Covid Restrictions, Night Curfew
OUTLOOK 19 February, 2022
Advertisement